आइडिया (Idea) की इस स्कीम से ग्राहकों को नफा : 10जीबी मुफ्त 4जी डाटा मिलेगा
नई दिल्ली: देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने महत्वपूर्ण मुंबई सर्किल को शामिल कर देश भर में 4जी सेवा शुरू कर दी है. कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को 10 जीबी 4जी डाटा मुफ्त देगी. नये ग्राहकों के लिये यह पहले तीन महीने के लिये होगा.
आइडिया ने एक बयान में कहा कि सेवा 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में है और यह फिलहाल मुंबई सर्किल में 44 लाख ग्राहकों को सेवा दे रही. कंपनी का आय के हिसाब से बाजार हिस्सेदारी 10.2 प्रतिशत है.
इसके साथ आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने सभी 20 सर्किल में 4जी सेवा शुरू कर दी है. कंपनी का विलय ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की भारतीय इकाई में होगी.