आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
ऋषिकेश,। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना डोईवाला के तहत गीतानगर आंगनबाड़ी प्रथम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नाट्य मंचन किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने एक युवती की शादी का दृश्य जीवंत किया। कहा कि मतदान वाले दिन यदि किसी की शादी या अन्य समारोह भी है तो वह किस तरह से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने नाटक में दिखाया कि एक युवती के हाथों में मेहंदी लगी हुई है, लेकिन उसने मतदान को पहली प्राथमिकता देकर अपने मत का प्रयोग किया है। इस मौके पर सुपरवाइजर इशिता कठैत, शीतल नेगी, पिंकी भट्ट, नीलम बिष्ट, संतोषी नेगी, चंचल, रेनू जोशी, रेखा नेगी, नीलम पयाल, चित्रा, चांदनी और मनीषा आदि शामिल थे।