अरुण जेटली ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पायलट ब्रांच को किया लॉन्च, जानिए खास बातें
नई दिल्ली। डिजिटल क्रांति की ओर भारत ने एक और कदम बढ़ाया है क्योंकि अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का परिचालन शुरू हो गया है। इस नई परियोजना के तहत रायपुर और रांची के बैंकों का काम शुरू भी हो गया है। इस परियोजना का शुभारंभ वित्तमंत्री अरूण जेटली ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की।
खास बातें
- इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक अब पायलट के तौर पर शाखाएं शुरू करेगा।
- यह देश का तीसरा पेमेंट बैंक होगा।
- प्लान के मुताबिक सितंबर 2017 तक 650 जिलों में स्थित प्रधान डाकघर इस बैंक की शाखाएं बन जाएंगे।
- नई परियोजना के तहत 25 हजार रुपए तक की जमा पर 4.5 प्रतिशत, 25 हजार से 50 हजार तक की जमा पर पांच प्रतिशत और 50 हजार से एक लाख रुपए तक की जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खासकर के गांवों और दूर-दराज के इलाकों में पेमेंट्स सर्विसेज उपलब्ध कराएगा।
- वैसे भारतीय डाक विभाग का उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर नियुक्तियां भी करने जा रहा है।
- ATM मशीन से लैस देश की पहली नेवी शिप बनी INS विक्रामादित्य
Source: hindi.oneindia.com