अफगानिस्तान से भारत आए यात्रियों में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, हरदीप पुरी भी आए थे संपर्क में
नई दिल्ली । भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान से अपने नागरिकों लेकर आने का काम कर रही है। मंगलवार को 78 लोगों को भारत लाया गया जिनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी संक्रमितों के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव पाए गए सभी संक्रमित बिना लक्षणों वाले मरीज हैं।मंगलवार को भारत पहुंचे 78 में से सोलह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है। संक्रमित निकाले गए लोगों में वे तीन सिख भी शामिल हैं जो अपने साथ अफगानिस्तान के कई गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब लाए थे।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सिखों की अगवानी करने दिल्ली हवाईअड्डे पर थे, वे भी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए।ये सभी बिना लक्षण वाले मरीज थे। भारत युद्ध से तबाह अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए रोजाना विशेष उड़ानें चला रहा है।केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया है कि अब तक 228 भारतीय नागरिकों सहित कुल 626 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनमें से 77 अफगान सिख थे। निकाले गए भारतीय नागरिकों की संख्या में भारतीय दूतावास में काम करने वाले लोग शामिल नहीं हैं।