अफगानिस्तान में अभी भी असुरक्षा का माहौल
अफगानिस्तान को पिछले 14 साल से असुरक्षा के माहौल ने घर लिया, क्योंकि यूएस और उससे संबंद्ध देश अफगानिस्तान के अंदर आतंकियों के खिलाफ युद्ध को जारी रखे हुए हैं।
14 सालों से लगातार देश के भीतर संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने वाशिंगटन के इशारे पर तथाकथित आतंक के खिलाफ युद्ध को अंजाम दिया। हालांकि आक्रामक हमलों के जरिए तालिबान को देश से हटा दिया गया है, लेकिन देश के भीतर असुरक्षा अभी भी व्याप्त है।
यूएस आधारित कॉम्बेट मिशन 31 दिसम्बर 2014 को अफगानिस्तान में खत्म हो चुका है। हालांकि विदेशी फौजों के हजारों सैनिक जिनमें अमेरिका प्रमुख रूप से शामिल हैं देश के अंदर मौजूद हैं।