अपने ही दफ्तर में थाना प्रभारी खामोश! लक्ष्मीकांत ने दिखाई मेरठ की धौंस
मेरठ। पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज होकर एक थाना प्रभारी को हड़का दिया। लक्ष्मीकांत ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘ये मेरठ है यहां पुलिस-वुलिस कुछ नही होती यहां तो चौकी में से पुलिस वालों की वर्दी निकालकर अंडरवियर में खड़े हुए देखा है। वाजपेयी ने थानेदार को मेरठ का इतिहास बताते हुए कहा कि यहां बीच चौराहे पर एसडीएम के गालों को लड़कों ने थप्पड़ मारकर सुजा दिया था।’ अपने ही दफ्तर में लक्ष्मीकांत की इस चेतावनी को थाना प्रभारी भी चुपचाप सुनते रहे।
Read more: आगरा: आचार संहिता की आड़ में पुलिस का खूब फल-फूल रहा है अवैध वसूली का धंधा
सुनिए बयान…
दरअसल करीब एक हफ्ते पहले थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एक बैल को काटने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से बैल को कब्जे में ले लिया। लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन मामले में एक आरोपी ने पुलिस से बचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इसी बात से नाराज़ होकर अपने समर्थकों के साथ लक्ष्मीकांत वाजपेयी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को घेरते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई। मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से मुजरिम गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन मेरठ पुलिस ये भूल रही है कि ये मेरठ है यहां पुलिस वालों को वर्दी निकालकर अंडरवियर में खड़े हुए देखा है। लक्ष्मीकांत ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की तो थाने की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
Read more: बरेली: पुलिस ने अश्लील डांस रोका तो प्रधान समेत गांव वालों ने बोल दिया हमला
Source: hindi.oneindia.com