अजय भट्ट ने सीएम पर साधा निशाना

देहरादून,। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कतिपय मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित इस आशय के समाचारों पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि उन्होंने रूड़की में ब्राह्मण समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वे ब्राह्मण समाज सहित किसी भी वर्ग का अपमान करने की बात सपने में भी नहीं सोच सकते। श्री भट्ट ने इस दुष्प्रचार को मुख्यमन्त्री सहित कांग्रेस नेताओं का षड्यंत्र बताया और कहा कि कांग्रेस नेता उनके द्वारा मुख्यमंत्री व कांग्रेस पर किये जा रहे प्रहारों से बौखला कर ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं। एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत व उनके साथी प्रदेश में भाजपा द्वारा चलाई जा रही पर्दाफाश यात्रा व भाजपा अध्यक्ष के नाते मेरे द्वारा मुख्य मन्त्री व कांग्रेस पर किये जा रहे तीखे प्रहारों से अपना संतुलन खो बैठे हैं। यही कारण है कि वे एक षड्यंत्र के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हैं कि मैंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैने कांग्रेस सरकार की शराब नीति सहित भृष्टाचार के खिलाफ लगातार बोल रहा हूँ, क्योंकि इनके जरिये सरकार में बैठे लोग करोडो रुपये की लूट कर रहे हैं। इसी बात से जनता का ध्यान हटाने के लिये यह षड्यंत्र किया गया।
श्री भट्ट ने कहा कि उन्हें इस बात का कष्ट अवश्य है कि ब्राह्मण समाज के कुछ विद्वतजन बिना पुष्टि किये कांग्रेस के षड्यंत्र का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि वे मुझे कोई अपराध न करने के बावजूद दोषी समझते हैं तो वे उनसे छमा मांग सकते हैं। लेकिन श्री हरीश रावत व् कांग्रेस के खिलाफ उनका अभियान तेजी से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *