”अगर ऐसा ही रहा तो मैं फिल्म बनाना ही छोड़ दूंगा”
रईस और काबिल क्लैश होने पर सबसे ज्यादा जो अपसेट हैं वो हैं राकेश रोशन। इसका एक कारण ये है कि दोनों फिल्मों बराबर स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने का वादा किया गया था, लेकिन हुआ यूं कि रईस को 60 प्रतिशन स्क्रीन दी गई और काबिल को 40 प्रतिशत स्क्रीन।
राकेश रोशन ने इस पर दुखी मन से कहा कि एक्ज़िबिटर्स काफी पावरफुल होते हैं लेकिन ये लोग अपनी पावर का इस्तेमाल सही दिशा में नहीं कर रहे। जब पूरी दुनिया में 50-50 का नियम लागू है तो हम लोग इसे फॉलो क्यों नहीं कर सकते।
वे मार्च में रिलीज होने जा रही एक फिल्म (बाहुबली) पर दबाव बना रहे हैं। सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्सिहिबिटर्स को इस तरह की प्रेशर टैक्टिक्स के खिलाफ साथ में आना चाहिए और यही कहना चाहिए कि हम दबाव में नहीं आएंगे। राकेश रोशन ने आगे कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो फिल्में बनाना ही छोड़ देंगे।
#Poster: बाहुबली 2 का ये पोस्टर….2017 में सबकी बोलती बंद करेगा
राकेश ने कहा कि ऐसे क्लैश प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एक्सिहिबिटर्स के साथ साथ जनता के लिए भी खतरनाक है जिसके पास एक हफ्ते में दो फिल्में देखने के लिए पैसे नहीं हैं।
Source: hindi.filmibeat.com