अंबेडकर की आज 127वीं जयंती देश भर में कार्यक्रम आयोजित
गुजरात। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती है. इस मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा सभी राजनीतिक दल इस मौके पर विशेष आयोजन करा रहे हैं. अंबेडकर जयंती पर सियासी दल दलितों को रिझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं गृह मंत्रालय इस मौके पर किसी भी तरह की जातीय व सियासी बवाल ना हो, इसके लिए अलर्ट जारी कर चुका है. इस मौके पर तमाम दलों के नेताओं ने ट्वीट कर बाबा साहेब को याद किया है. बाबासाहेब की प्रतिमा का दूध से शुद्धिकरणगुजरात के वडोदरा में दलित नेताओं के एक वर्ग ने बीजेपी नेताओं की ओर से बाबासाहेब को दी गई श्रद्धांजलि का विरोध किया. बता दें कि यहां केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बीजेपी सांसद सांसद रंजन बेन भट्ट और विधायक योगेश पटेल के साथ बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. बीजेपी नेताओं के जाने के बाद बाबसाहेब की प्रतिमा को दूध और पानी से शुद्ध किया गया. ऐसा करने के पीछे तर्क दिया कि बीजेपी नेताओं के छूने की वजह से बाबासाहेब की प्रतिमा अशुद्ध हो गई.