हरीश रावत ने सुनाया फरमान जल्द पूरे हो रूके कार्य
संदीप शर्मा/
देहरादून, । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर हाउस में उच्च शिक्षा एवं वन विभाग के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की।मुख्यमंत्री श्री रावत ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महविद्यालय पोखरी में बी०एड संकाय की स्थापना, कुमायूं विश्वविद्यालय का परिसर रूद्रपुर में बनाने, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आडिटोरियम निर्माण, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति, महाविद्यालय गरूड़ में गृह विज्ञान विषय की स्वीकृति, कपकोट डिग्री काॅलेज में भूगर्भ विज्ञान की स्वीकृति, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय गोपश्वर में छात्राओं के छात्रावास के अधूरे निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बताया गया कि खानपुर में राकीय कन्या महाविद्यालय का निमार्ण कार्य, ग्राम मरगूबपुर में डिग्री काॅलेज की स्थापना, महाविद्यालय बजुवाकोट में इतिहास, भूगोल आदि विषय प्रारम्भ, नरेन्द्रनगर स्थित महाविद्यालय में पी०जी० कक्षाएू विज्ञान सहित संचालित, पिथौरागढ़ महाविद्यालय में बी०बी०ए० ,एम०बी०ए० की कक्षाएंे प्रारम्भ, उत्तरकाशी के राजकीय स्नातकोत्तर महा़िवद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों के क्रम हेतु ५ लाख रूपये की स्वीकृति, भतरौजखान महाविद्यालय का शुभारम्भ, राम सिंह धोनी महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग की प्रयोगशालाओं का निर्माण, ओंकारानन्द राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग की मान्यता आदि कार्य पूरे किये जा चुके है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काॅमन हाॅल के निर्माण के लिए ५० लाख रूपये स्वीकृति, कांडा में स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, राजकीय महाविद्यालय खटीमा में बी०काम प्रारम्भ, महाविद्यालय बलुवाकोट में खेल का मैदान, मालधनचैड में डिग्री काॅलेज की स्थापना, राजकीय स्ना०महाविद्यालय बेरीनाग के खेल का मैदान को स्टेडियम के रूप में सुव्यवस्थित करने हेतु १५ लाख रूपये की स्वीकृति सम्बन्धित कार्याे में कार्यवाही तीव्र करनेे के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभाग के अन्र्तगत भूमि हस्तांतरण सम्बन्धित कार्य शीघ््रा निपटाये जाय। कैम्पा के अन्र्तगत एक विस्तृत कार्य योजना बनायी जाय। जल संरक्षण पर विशेष बल दिया जाये। जलाशय निमार्ण का कार्य शीघ््रा प्रारम्भ किया जाय। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी तथा उच्च शिक्षा व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।