हरबर्टपुर नगर पालिका में बीजेपी जीती
देहरादून, । पछवादून की तीन निकायों में से एक हरबर्टपुर नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अध्यक्ष पद पर भाजपा की नीरू देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 3850 मतों से मात दी हैं। यहां पड़े 9306 मतों में से भाजपा प्रत्याशी को 5936, निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 2086 और निर्दलीय प्रत्याशी सरिता डोभाल को 605 मत मिले हैं। जबकि यहां नोटा को 282 मत मिले हैं। साथ ही 395 मतों को अवैध घोषित किया गया है। हरबर्टपुर नगर पालिका में कुल 9 वार्ड है, जिसमें से दो में कांग्रेस, चार पर बीजेपी और तीन पर निर्दलीय जीते है।