हमारा परिवार सभी धर्मों का बराबर सम्मान करता है : ऋषि कपूर
नई दिल्ली: अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और वह सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है. सोशल मीडिया पर बेबाक टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध ऋषि ने कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियों के जवाब में यह बात कही. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “अगर आपको मुसलमानों से इतनी नफरत है तो आप सभी भारतीय बड़े मुस्लिम देशों में काम करने और पैसा कमाने क्यों जाते हैं. पाखंडी.” एक और ट्वीट में कहा गया, “किसने आपको मुसलमानों से नफरत करने पर मजबूर किया है.” इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए ऋषि ने कहा, “यह आरोप गलत और दुखद हैं. हमारा परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और हमारा परिवार सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है.”
If u have such a hatred to Muslims. Why u all Indians go to all big Muslim countries to work n mint money. U hypocrites
— Atiya (@Atiya35758196) July 5, 2017
This allegation is very false and hurtful. Our family has always been very secular and have equal respect and admiration for all religions https://t.co/qE4FZVCZb3
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 6, 2017
बताते चलें कि, ऋषि लगभग दो दशकों के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में दिखाई देंगे. यह फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है. इसमें अमिताभ 102 साल के वृद्ध और ऋषि उनके 75 साल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे. इस कहानी के दोनों किरदार एक दूसरे के उलट हैं. पिता 102 साल की उम्र में भी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ते, लेकिन बेटा उनका उलट…
Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor reunite after almost 3 decades for director Umesh Shukla's #102NotOut… Filming commences in Mumbai… pic.twitter.com/hnaTnpZm1f
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2017
बता दें कि, अमिताभ और ऋषि कपूर दोनों ही इससे पहले भी बुजुर्ग किरदार निभा चुके हैं. अमिताभ ने ‘पा’ और ‘पिकू’ के लिए अपने लुक में बदलाव किया था. वहीं ऋषि कपूर भी ‘कपूर एंड संस’ में एक बुजुर्ग का किरदार निभा चुके हैं.