स्मार्ट सिटी की दौड़ में 27 शहर और जुडे़
नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी में 27 और नाम शामिल किए हैं. इन नए नामों में उज्जैन, हुबली, सलेम, राउरकेला, वेल्घ्लोर, नमची, शिवमोगा, बनारस, आगरा, अजमेर, कानपुर, जालंधर, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मेंगलुरु, कल्घ्याण, डोबिवली, वडोदरा, औरंगाबाद, तुमकुर, वेल्घ्लोर, शिवमोगा, तंजावुर, अमृतसर, ग्वालियर, नागपुर शहर शामिल हैं।उल्घ्लेखनीय है कि सरकार ने 100 नए स्घ्मार्ट शहर बनाने की घोषणा की थी. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए इनको जोड़ा गया है. इससे पहले भी सरकार ने कई स्घ्मार्ट शहरों की सूची घोषित की थी। ये सभी शहर मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना च्स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वित्तपोषित होंगे. मिशन दिशानिर्देशों के तहत, इस वित्तवर्ष के दौरान 40 शहरों की घोषणा की जानी थी. मई में सरकार ने पहले ही 13 शहरों की घोषणा की थी और मंगलवार को इस श्रेणी में 27 अन्घ्य शहरों के नामों की भी घोषणा कर दी गई. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू कल इसकी घोषणा की. इस योजना के तहत प्रथम वर्ष के लिए केंद्रीय सहायता के तौर पर 200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे और इसके बाद लगातार तीन वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रदान की जाएगी।