साढ़े चार माह की प्रेग्नेंसी के बावजूद विंबलडन में खेलीं मैंडी मिनेला, पति के साथ शेयर किया यह खास फोटो…
लंदन: महिला वर्ग में पूर्व नंबर वन सेरेना विलियम्स के प्रेग्नेंसी के कारण साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में हिस्सा नहीं लेने की खबरों के बीच एक अन्य महिला खिलाड़ी इन दिनों टेनिस जगत में सुर्खियां बटोर रही है. यह खिलाड़ी है लक्जमबर्ग की मैंडी मिनेला. इस महिला प्लेयर ने साढ़े चार माह की गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में शिरकत की. हालांकि मैंडी अपनी चुनौती पहले राउंड से आगे नहीं ले जा सकीं. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. मैंडी वर्ष के अंत में मां बनेंगी. दुनिया की 82वें नंबर की मैंडी मिनेला ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके पति और कोच, टिम सोमर विंबलडन कोर्ट में घुटने के बल बैठकर पत्नी के पेट को चूमते दिख रहे हैं.
🎀
Posted by Mandy Minella on 4 जुलै 2017
मिनेला के गर्भवती होने का खुलासा आज हुआ जिसके बाद वह सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई जो या तो जल्द ही मां बनने वाली हैं या हाल में मां बनी हैं. मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मुकाबले के दौरान उनके ढीले-ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा. मिनेला ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस सत्र में विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है.’ मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला युगल में भी हिस्सा लेंगी. महिला वर्ग की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सितंबर-अक्टूबर में बच्चे को जन्म देंगी.