शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक धड़ाम हुआ, निफ्टी भी रेड ज़ोन में
मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.58 बजे 100.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,376.46 पर कारोबार करता देखा गया.
निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,052.90 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.81 अंकों की मजबूती के साथ 32641.58 पर देखा गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,136.30 पर खुला.
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इतिहास में पहली बार 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब रहा. प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के बेहतरीन तिमाही नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में इजाफा रहा.