शाहजहांपुर: पीएम मोदी को बीजेपी की पूर्व नेत्री ने खून से लिखी चिट्ठी
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में पूर्व भाजपा नेत्री ने पीएम मोदी के नाम अपने खून से खत लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। 2012 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुकी डॉ. रागिनी सिंह ने अपने खून से चिट्ठी लिखकर बांटे गये टिकटों की जांच करने की मांग की है। रागिनी सिंह बीएसपी से निष्काषित रोशन लाल वर्मा को टिकट दिये जाने से नाराज हैं। उनका आरोप है कि रोशन लाल को पैसा लेकर टिकट दिया गया है। फिलहाल पीएम के नाम से खून से लिखी चिट्ठी पीएम को भेज दी गई है। ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: बीएसपी से बीजेपी में स्वामी प्रसाद मौर्य टिकट बंटवारे से हुए नाराज
दरअसल, 2012 में तिलहर विधान सभा से प्रत्याशी रह चुकी डॉ. रागिनी सिंह पिछले कई सालों से तिहलर में पार्टी के लिए प्रचार कर रही थी और इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिये जाने की मांग की थी। आरोप है कि 4 महीने पहले तिलहर से बीएसपी से निकाले गये रोशन लाल ने एक षडयंत्र के तहत उन पर पार्टी अनुशासनहीनता का आरोप लगवाकर उन्हें पार्टी से बाहर करवा दिया। इसी बात से नाराज डॉ. रागिनी सिंह ने अपने खून से देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नाम खत लिख डाला। खत में मांग की गई कि टिकट के बंटवारे में जांच की जाये तो असलियत सामने आ सकती है। क्योंकि जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है वो कई गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं।
बता दें कि, बीजेपी की पूर्व नेत्री रागिनी सिंह को करीब चार महीने पहले पार्टी से निकाल दिया गया था। उस वक्त रागिनी सिंह ने बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा पर पैसे लेकर पार्टी से निकालने का आरोप लगाया था। रागिनी सिंह ने पार्टी से निकाले जाने पर पार्टी और जिलाध्यक्ष पर सवाल भी खड़े कर दिए थे। उनका कहना था कि उनको पार्टी से बर्खास्त सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें जिलाध्यक्ष ने ही पार्टी से बर्खास्त कर दिया। साथ ही उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा पर सीधे आरोप लगाया था कि जिलाध्यक्ष ने बीएसपी से बर्खास्त और बीजेपी का दामन थामने वाले तिलहर विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा से पैसे लेकर उन्हे पार्टी से निकाला है। ये भी पढ़ें: यूपी विधान सभा चुनाव 2017: सपा-कांग्रेस के बीच डील फाइनल, गठबंधन का आज हो सकता है ऐलान
Source: hindi.oneindia.com