शाहजहांपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में बड़ी चूक, आलाधिकारियों ने साधी चुप्पी
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां राजनाथ सिंह की जनसभा से मात्र दस मीटर की दूरी पर एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर रखे गए थे। लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी या किसी बड़े अधिकारियों का ध्यान उन सिलेंडरों पर नहीं गया। इसे केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है। क्योंकि सिलेंडर से किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि राजनाथ सिंह ने शाहजहांपुर की दो विधानसभाओं में जनसभाएं की थी।
Read more: वाराणसी: अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के अपना दल गुट को डॉन की बीवी का सहारा
दरअसल शाहजहांपुर में केंद्रीय गृहमंत्री की दो जनसभाएं हुई थी। पहली जनसभा करने के बाद जब राजनाथ सिंह दूसरी जनसभा मिरानपुर कटरा विधानसभा पहुंचे तो केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखी गई। ये चूक एक बड़े हादसे का रूप ले सकती था! जब राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरे और जब वह मंच की तरफ चल दिए तो मंच से महज दस मीटर की दूरी पर दो एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर रखे हुए थे। फिलहाल इस मामले में सभी आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
Read more: गैंगरेप पीड़िता की हत्या पर समाजवादी पार्टी विधायक अरुण वर्मा के खिलाफ केस, पिता ने दर्ज कराई शिकायत
Source: hindi.oneindia.com