वाराणसी: चुनावी चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए और 4 किलो चांदी बरामद
वाराणसी। यूपी में विधानसभा चुनाव सिर पर है और ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीख तय होते ही पूरे सूबे में आचार संहिता लागू कर दी थी। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस चेकिंग अभियान में इस बार वाराणसी में लगातार नए करेंसी के नोट भारी संख्या में पकड़े गये हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 10 लाख रुपये और 4 किलो चांदी बरामद की गई। ये भी पढे़ं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक पोस्टर ने मचाया है बवाल
आदमपुर थाना अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट मनोज मल्होत्रा व काशीपुरा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्रा राजघाट पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार मोहनिया बिहार कैमूर से वाराणसी की तरफ आ रही थी। चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने कार में बैठे तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से 10 लाख 59 हजार रुपये और 4 किलो चांदी बरामद हुई। तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। बता दें कि तीनों लोग सजंय वर्मा ,राजेन्द्र वर्मा और राहुल वर्मा को फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम आदमपुर थाने ले गई।
क्या कहना है पुलिस का
वाराणसी नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पूछताछ में तीनों व्यक्तियों को कागजात न दिखा पाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने चांदी और रुपये जब्त कर तीनों को आदमपुर थाने में ली गई। जहां उनसे मामले की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। ये भी पढ़ें: PM मोदी के शहर वाराणसी में टिकट बंटवारे को लेकर शुरू हुआ घमासान
Source: hindi.oneindia.com