राज्य सरकार ने किया बड़ा घोटाला: भाजपा

देहरादून, । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि राज्य सरकार शराब से संबंधित घोटालों से अपना मोह नहीं त्याग पा रही है। सरकार द्वारा शराब की बोतलों पर लगने वाले होलोग्राम के टेंडर में बड़ा घोटाला किया गया है। जिस यू-फलैक्स को यह कार्य सौंपा गया है उसके सीईओ अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ मल्टी करोड़ स्कैम में 3 हजार करोड़ की धोखाधड़ी और फर्जी कंपनियों के मामले में सीबीआई और इनकम टैक्स जांचें चल रही हैं। टेंडर प्रक्रिया में उत्तराखंड प्री क्योरमेंट पाॅलिसी-2008 का भी घोर उल्लंघन किया गया। बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि शराब की बोतलों पर लगने वाला होलोग्राम की दरें पूर्व के वर्षों में 7 पैसे प्रति होलोग्राम थी, लेकिन वर्तमान समय में जो टेंडर स्वीकृत किया गया उसमें 28 पैसे प्रति होलोग्राम की दर स्वीकार कर दी गई जो कि 400 प्रतिशत से अधिक है। जिस यू फलैक्स और माॅनटेज ने निविदाए दी हैं वह दोनों एसोसिएशन कंपनी है जो कि सीधा-सीधा हितों का टकराना है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यू-फलैक्स के सीईओ अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ मल्टी करोड़ स्कैम में 3 हजार करोड़ की धोखाधड़ी और फर्जी कंपनियों के मामले में सीबीआई और इनकम टैक्स जांचें चल रही हैं। सिक्किम में यू-फलैक्स के बारे में कैग ने गंभीर आपत्तियां उठाई और उच्च न्यायालय ने रिट याचिका के द्वारा यू-फलैक्स के काम को जारी रखने की दलील खारिज कर दिया। बार-बार टेंडर इस प्रकार से किए गए ताकि यू फलैक्स और माॅनटेज ही इसमें क्वालीफाई करें। टेंडर प्रक्रिया में उत्तराखंड प्री क्योरमेंट पाॅलिसी 2008 का घोर उल्लंघन किया गया। इसके अनुसार एक लाख से अधिक के टेंडर को ई-प्रोक्योरेम्ट के द्वारा ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *