योग गुरु बाबा रामदेव का कोरोना वैक्सीन पर बड़ा बयान

बाबा रामदेव ने कहा कि वे योग पर भरोसा करते हैं, इसलिए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें वैक्सीन की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन्हें कोरोना नहीं होगा। यह बात बाबा रामदेव ने सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान कही।  बाबा रामदेव का कहना है कि भले ही कोरोना के कई नए अवतार आ जायें। वे और उनका योग सब संभाल लेंगे। कहा कि कोरोना को लेकर एक समय भय का जो माहौल बना था उससे सभी भलीभांति परिचित हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे थे।इसलिए जिन्हें वैक्सीन की जरूरत है उन्हें यह लगाई जानी चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि 2021 के अंत तक आम लोगों को वैक्सीन मिलने की संभावना न के बराबर है। वैक्सीन भी स्थाई समाधान नहीं है। इम्युनिटी सिस्टम को विकसित करने का माध्यम ही है। कोरोना से कई गंभीर बीमारियां सामने आ रही हैं। इससे निपटने को लोगों को योग अपनाना ही होगा। बाबा रामदेव ने कहा कि वे वैक्सीन के विरोधी नहीं है। लेकिन वैक्सीन कितने माह तक असरदार रहेगी। यह देखना होगा। जबकि योग परमानेंट असर करता है।गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोरोना के 301 नए मरीज मिलने से कुल मरीजों का आंकड़ा 92,112 पहुंच गया है। जबकि, आठ संक्रमितों की मौत से राज्य में अभी तक 1535 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 85,400 हो गई है। जबकि 3966 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 11 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 12 हजार की रिपोर्ट आई जबकि 12 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93 प्रतिशत के करीब जा पहुंची है। जबकि संक्रमण की दर घटकर पांच प्रतिशत के करीब रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *