यूपी चुनाव 2017: 12 जिलों की 53 सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरु, पढ़िए ताजा अपडेट
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरु हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा। चौथे चरण में यूपी के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस फेज में जिन जिलों में मतदान है, उनके नाम हैं…. इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली।
चौथे चरण में 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
चौथे चरण के चुनाव में 680 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार मैदान में हैं, सबसे कम 6 उम्मीदवार फतेहपुर की खागा सीट पर हैं। चौथे फेज में कुल 1 करोड़ 84 लाख 82 हजार 166 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 31 हजार 93 पुरुष मतदाता और 84 लाख 50 हजार 39 महिला मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 4 लाख 53 हजार 162 मतदाता ललितपुर में हैं, वहीं सबसे कम 2 लाख 60 हजार 439 मतदाता फतेहपुर के अयाशाह विधानसभा में हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 12 हजार 492 है। इस चरण के लिए 2090 माइक्रो ऑब्जर्वर, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट और 318 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने ये जानकारी दी है। सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है। प्रतापगढ़ जिले में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:- वरुण गांधी के बागी तेवर पर बीजेपी की कार्रवाई, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर
Source: hindi.oneindia.com