यूपी चुनाव में छोटे भाई का नामांकन कराने पहुंचे राजपाल यादव का जलवा
शाहजहांपुर। तिलहर विधानसभा सीट से सर्व समभाव पार्टी के प्रत्याशी और बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के छोटे भाई राजेश यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन भर दिया। इस दौरान राजपाल यादव के आने की खबर से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुरक्षा कारणों के चलते भीड़ को बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद सर्व समभाव पार्टी के स्टार प्रचारक राजपाल यादव अपने छोटे भाई राजेश यादव समेत पांच लोगों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे।
Read more: सपा के पोस्टर में अब पंजा भी साथ, बदल गया नारा
छोटे भाई राजेश यादव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजपाल यादव उनके साथ ही रहे। वहीं अपने चहेते अभिनेता के साथ सेल्फी की चाहत में उनके प्रशंसक बाहर टकटकी लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे। राजपाल यादव के बाहर आने तक जैसे-तैसे पुलिस ने भीड़ को काबू में किया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजपाल बाहर आए और अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। विरोधियों पर निशाना साधते हुए राजपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की राजनीति बहुत हो गई, प्रदेश में अब राजनीति नहीं नीति राज होगा।
Read more: यूपी चुनाव: गठबंधन के बावजूद अपने इस गढ़ में क्या कांग्रेस उतारेगी सपा के खिलाफ उम्मीदवार?
Source: hindi.oneindia.com