मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुंजी में बढ़ायेंगें देशभर से जुटे साईकलिस्टों का मनोबल
देहरादून/पिथौड़ागढ़, । उत्तराखंड सरकार और पिथौड़ागढ़ जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत पवर्तीय प्रदेश में पहली बार ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म’ और माउंटेन बाईकिंग को बढ़ावा देने के दिशा में भारत-चीन-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में टूर-डी-कैलाश का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिये पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।पिथौड़ागढ़ के डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि देश भर से जुटे लगभग 75 साईकलिस्टों का मनोबल बढ़ाने के लिये बुद्धवार को लगभग 10 हजार फीट पर स्थित गुंजी में उपस्थित होकर साईकलिस्टों को हरि झंडी दिखायेंगें। इससे पूर्व वे साईकलिस्टों के साथ यहां तिरंगा फहरायेंगें। सोमवार देर शाम पिथौरागढ़ से साईकलिस्टों और आयोजकों का दल गुंजी पहंुचा और मंगलवार को उन्हें स्थानीय मौसम में ढ़लने के लिये एक्लामैटाईजैशन के लिये गुंजी में ही रखा गया। बुद्धवार कर साईकलिस्ट 14,154 फीट स्थित जोलिंगकोंग के लिये रवाना होंगें । वे अपने इस सहासिक अभियान के तहत सीमा से सटे 14,190 फीट स्थित नाभीधांग के लिये चढ़ाई कर अपने साहस का परिचय देंगें।जिला प्रशासन ने भारतीय सेना, बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरआ)े, एसएसबी, आईटीबीपी, पीडब्ल्यूडी, हैल्थ, पर्यटन, उत्तराखंड पुलिस विभागों के सहयोग से इस रैली के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन का प्रयास इस आयोजन को वार्षिक आयोजन बनाना है जिसके अंतर्गत देश और विदेश के साईकलिस्टों को आमंत्रित कर इस इवेंट को विश्व साईकलिंग मानचित्र पर लाना है।