मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, 400 करोड़ के अस्पताल का किया उद्घाटन
सूरत। दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह सूरत में 400 करोड़ रुपए की लागत से बने किरण मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। यह हॉस्पिटल सूरत के कतारगाम में बना है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सूरत आए हैं।
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 किलोमीटर लंबा रोड शो हुआ। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रात करीब 9:30 बजे पीएम का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा।
गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को गुजरात चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। गुजरात में लंबे समय से भाजपा की सरकार है। नरेंद्र मोदी लगातार 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पिछले दिनों अहमदाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव में 150 सीटें भाजपा का लक्ष्य होगा। भाजपा को उम्मीद है कि हाल ही में यूपी में मिली प्रचंड जीत और मोदी के विकास मंत्र के जरिए वो गुजरात में रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाएगी। ये भी पढ़ें- गुजरात में मुस्लिम बच्ची ने PM मोदी को दी सोने की गाय
Source: hindi.oneindia.com