मसूरी को सीएम ने दी सौगात

देहरादून। मसूरी हमारी पहचान व शान है, यहॉ के लिए जितना भी किया जाय कम है। हमें मसूरी का विकास नियोजित तथा सभी की सक्रिय सहभागिता से करना होगा। मसूरी उत्तराखण्ड की सामूहिक पहचान है। राज्य व मसूरी शहर का विकास मात्र राज्य सरकार के एकांगी प्रयासों से सम्भव नहीं है बल्कि इसमें सभी नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। राज्य सरकार मसूरी में जल आपूर्ति की समस्या का शीघ्र समाधान चाहती है परन्तु उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य के लिए 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था करना भी एक बड़ी चुनौती है। सभी नागरिकों से अपील है कि जल संरक्षण की दिशा में सभी लोग अपने अपने स्तर से प्रयास करें।
मसूरी आबादी के हिसाब से एक छोटा शहर है परन्तु आकांक्षाओं के स्तर पर एक बड़ा शहर है। हमें आने वाले समय में मसूरी की अनेक समस्याओं का समाधान खोजना है जिसमें जॉर्ज एवरेस्ट से लेकर कब्रिस्तान की चारदीवारी तक शामिल है। मसूरी व नैनीताल जैसे शहरों की नगर पालिकाओं का स्तर अत्यन्त उच्च स्तर का होना चाहिये। इन नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को नई पहले करनी चाहिये। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को मसूरी स्थित टाउनहॉल में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में प्रस्तावित टाउन हॉल, पार्किंग एवं 49 करोड़ 89 लाख 45 हजार रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 26 करोड़ 45 लाख 30 हजार रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व 23 करोड़ 44 लाख 15 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। लोकार्पित की गई योजनाओं में विशेष योजना सहायता(एसपीए) के अन्तर्गत कार्ट मैकेन्जी मोटर मार्ग का चैड़ीकरण(1.50 लेन) एवं सुधार कार्य, मसूरी राज्य मार्ग-1 पर मोड़ो का चैड़ीकरण व सुधार कार्य, लम्बीधार किमाड़ी देहरादून मोटर मार्ग किमी 01 से 10 का पुनरू निर्माण एवं सुधार कार्य, लम्बीधार किमाड़ी देहरादून मार्ग के अवशेष भाग किमी 11.23 एवं 24 का पुनरू निर्माण एवं सुधार कार्य व क्याराकुली तो.स पेयजल योजना(जिला योजना) शामिल हैं। शिलान्यास की गई योजनाओं में टाउन हाल व पार्किंग मसूरी का निर्माण कार्य, भट्टा गांव मंदिर से भट्टा गांव की ओर सड़क व रेलिंग निर्माण कार्य, भट्टाफाल से क्याराकुली जाने वाले सड़क व निर्माण कार्य, नाग देवता मंदिर से क्याराकुली सड़क व रेलिंग निर्माण कार्य, भट्टा गांव मंदिर से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, धोबीघाट मसूरी वार्ड न.05 में बारात घर निर्माण कार्य, लण्ढौर वार्ड न.03 में पार्किंग निर्माण कार्य, लण्ढौर वार्ड न.02 मसूरी में सड़क एवं रेलिंग निर्माण कार्य, चार दुकान पार्क मसूरी में म्यूजिकल फाउन्टेन व सिविल कार्य के निर्माण कार्य, मसूरी मलिंगार स्थित हवाघर पर गजिबो निर्माण कार्य, घण्टाघर का निर्माण कार्य व छरू शहीद द्वारों का निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उपरोक्त सभी योजनाओं को राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मसूरी में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए सभी नागरिकों को होम पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी जिसके अन्र्तगत अपने घर में अपने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही एक अतिरिक्त वाहन के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। मसूरी में पार्किग स्थलों को विकसित करने में राज्य सरकार को अत्यन्त व्यय करना पड़ रहा है। सभी नागरिकों को अपने स्तर पर थोड़ा-थोड़ा सहयोग करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *