मंत्री हरक सिंह रावत ने शुगर वेज बोर्ड की बैठक ली
देहरादून, । श्रम एव सेवायोजन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में सरकारी एवं गैर-सरकारी चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों के सम्बन्ध में शुगर वेज बोर्ड की बैठक ली। सरकारी और गैर-सरकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मुद्दे पर मजदूरी बोर्ड बैठक मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में श्रम विभाग, गन्ना विभाग एवं मजदूर संगठन के प्रतिनिधि थे। बैठक में निर्देश दिया गया कि चीनी मिल के कर्मचारियों की समस्या सम्बन्धित विवाद के निपटारा के लिए अपर सचिव श्रम की अध्यक्षता में उप-समिति का गठन कर लिया जाए। इस समिति में संयुक्त आयुक्त श्रम, महाप्रबन्धक चीनी मिल, वित्त नियंत्रक एवं दो सांख्यिकीय विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह समिति शीघ्र अपना रिपोर्ट बोर्ड को देगी। इसके अध्यन के पश्चात बोर्ड अपना अन्तिम निर्णय देगी। बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों के हितों को पूर्णतया संरक्षित रखा जायेगा। इस सम्बन्ध में 19 जुलाई, 2019 को आयोजित बैठक में निजी चीनी मिलों के प्रतिनिधि शामिल न होने के कारण पूर्ण नहीं हो सकी थी। बैठक में सचिव गन्ना हरबंस सिंह चुघ, श्रमायुक्त आनन्द श्रीवास्तव, अधीशासी निदेशक डोईवाला चीनी मिल मनमोहन सिंह, अध्यक्ष उत्तरॉचल चीनी मिल मजदूर संघ सुरेन्द्र प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष वी.एम.एस. उत्तराखण्ड ऋषिपाल िंसह, प्रदेश संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ बृजेश बनकोटी, मंत्री उत्तम शुगर मिल अबलीश कुमार, मंत्री जनता चीनी श्रमिक संघ प्रभुनाथ सिंह, किच्छा शुगर क.लि. किच्छा राजकुमार, शुगर मिल डोईवाला राममिलन इत्यादि मौजूद थे।