भाजपा ने बल्लीवाला फ्लाईओवर में गिनायी खामिया
मनोज अनुरागी।
देहरादून, ।बल्लीवाला चैक फ्लाईओवर को जनता के लिए असुरक्षित बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चैक पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता बल्लीवाला चैक पर क्षेत्रीय पार्षद एवं महानगर महिला मोर्चा की महामंत्री अमिता सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फ्लाईओवर के चक्कर काटकर प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर के ऊपर एक छोर से दूसरे छोर तक वाहन से जाकर और नीचे के दोनों ओर के मुख्य मार्गों पर चलकर आभास हुआ कि इसके ऊपर व नीचे चलना कितना असुविधाजनक व असुरक्षित है। उनका कहना है कि लोकार्पण के बाद भी इतने काम अधूरे पड़े है कि पूरा करने में और कितना समय लगेगा यह चिंता का विषय है और इन खामियों के कारण यहां पर हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। उनका कहना था कि बल्लीवाला चैक से कांवली की ओर पुल के ऊपर जाने पर आगे पुल कुछ घुमावदार हो गया है वाहन चालक पुल पर प्रवेश करते ही स्पीड भी बढा देते है और इस जगह पर अचानक स्पीड कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं पुल के ऊपर एक कोने से दूसरे कोने तक डिवाइडर भी नहीं लगाये गये है, यहां पर वाहन चलाना जोखिम भरा है।