बिग बॉस 10..विनर बनना आसान नहीं लेकिन इनके लिए रास्ता मुश्किल नहीं!
बिग बॉस 10 का फाइनल होने में बस 2 दिन रह गए हैं और हर किसी को इंतजार है कि बिग बॉस 10 का विनर कौन होगा। आपको सबसे पहले हम बता दें कि बिग बॉस 10 वें सीजन के फाइनलिस्ट लोपामुद्रा, बानी जे,मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी हैं।
बिग बॉस 10 को अब तक का सबसे कंट्रोवर्सियल सीजन माना गया है लेकिन अब अपने आखिरी चरण में है। इस सीजन के विजेता की बात की जाए तो अब तक के दर्शकों के रुझान और पॉपुलैरिटी को देखकर यही लगता है कि मनवीर गुर्जर के 10वें सीजन के विनर बनने की सबसे ज्यादा चांस है।
भले मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस में एंट्री एक कॉमन मैन के रूप में ली हो लेकिन अब वो कॉमन मैन तो नहीं रहे। वो जब घर से बाहर फैन्स से मिलने निकले थे तो भी उनकी सबसे ज्यादा फैन्स और एक्साइटमेंट उनके लिए ही दिखा था। जानिए क्यों मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विनर बन सकते हैं।
Source: hindi.filmibeat.com