बहादुर “शक्तिमान” का संक्षिप्त परिचय
देहरादून। अश्व शाक्तिमान को उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा 18-3-2006 को शिवचरण राणा खेडा कला दिल्ली से क्रय किया गया था। यह अश्व काठियावाडी देशी नश्ल का था। जिसका रंग इस्नो व्हाईट, उम्र 14 वर्ष, ऊचांई 5 फुट 8 इंच थी।
इस अश्व के द्वारा महाराज रणजीत सिंह एकेडमी फिल्लौर से ट्रेनिग ली गयी थी तथा वर्ष 2011 से सी.पी.एम. रविन्द्र सिह इसके सवार थे। इस अश्व के द्वारा वर्ष 2011 मे केदारनाथ डयूटी की गयी तथा 2012 मे कावड़ डयूटी हरिद्वार में तैनात रहा था तथा गत वर्ष 9 नवम्बर स्थापना दिवस के दौरान द्वितीय कमाण्डर रहा था तथा इस अश्व के द्वारा 26 जनवरी व 15 अगस्त परेड में भी प्रतिभाग किया जाता रहा था। यह अश्व टैन्ट पैकिग खेल में भी अव्वल था।
शक्तिमान की मौत की दुखद खबर ने सारे देश को गमगीन कर दिया है। हमारी ओर से को “शक्तिमान” भावभीनी श्रद्धांजलि। “शक्तिमान” तुम बहुत याद आओगे।
इस अश्व के द्वारा महाराज रणजीत सिंह एकेडमी फिल्लौर से ट्रेनिग ली गयी थी तथा वर्ष 2011 से सी.पी.एम. रविन्द्र सिह इसके सवार थे। इस अश्व के द्वारा वर्ष 2011 मे केदारनाथ डयूटी की गयी तथा 2012 मे कावड़ डयूटी हरिद्वार में तैनात रहा था तथा गत वर्ष 9 नवम्बर स्थापना दिवस के दौरान द्वितीय कमाण्डर रहा था तथा इस अश्व के द्वारा 26 जनवरी व 15 अगस्त परेड में भी प्रतिभाग किया जाता रहा था। यह अश्व टैन्ट पैकिग खेल में भी अव्वल था।
शक्तिमान की मौत की दुखद खबर ने सारे देश को गमगीन कर दिया है। हमारी ओर से को “शक्तिमान” भावभीनी श्रद्धांजलि। “शक्तिमान” तुम बहुत याद आओगे।