पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार बनी तो 15 दिन में वो करेंगे जो कांग्रेस 15 साल में नहीं कर सकी
इम्फाल। पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में हैं। वहां पर एक जनसभा को संबोधित देते हुए पीएम मोदी ने वहां की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा- मुझे दिल्ली में सिर्फ ढाई साल हुए हैं, लेकिन यहां पर 15 साल से मुख्यमंत्री बैठे हैं और उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया। 15 सालों में मणिपुर लगातार नीचे गया है। पीएम मोदी बोले- दिल्ली में कांग्रेस की सरकार भी थी, उसके बाद भी मणिपुर को बर्बाद कर दिया गया। आपको बता दें कि मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों पर 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव होना है। ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिग्विजय सिंह ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, मचा हंगामा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मणिपुर के किसानों का नुकसान किया है और अब इस सरकार को एक दिन भी मणिपुर की सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मणिपुर की जनता से वादा किया कि अगर भाजपा की सरकार को इस बार मौका दिया जाता है तो कांग्रेस की सरकार ने जो 15 सालों में नहीं किया, उसे भाजपा 15 महीनों में कर के दिखाएगी। वह बोले कि मणिपुर के जवान होनहार हैं और उन्हें देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपुर के युवाओं के लिए भी भाजपा सरकार प्रयास करेगी। ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के कपड़े और हमारे वादों की नकल करते हैं: अखिलेश यादव
पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां के मंत्री दिल्ली में बैठे रहते थे, लेकिन वहां बैठा पीएम मिलने का समय नहीं देता था। वह बोले कि अब दिल्ली में पीएम के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। अपनी पीठ थपथपाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 40 सालों में पहली बार कोई पीएम एनईसी की बैठक में शामिल हुआ और वह मैं था। वह बोले कि सिक्किम विकास कर रहा है, क्योंकि वहां भाजपा की सरकार है, लेकिन अन्य जगहों पर कांग्रेस की सरकार है, इसलिए वहां भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। पीएम मोदी बोले 11 मार्च को नतीजे आएंगे और 13 मार्च को भाजपा की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही हर रोक को हटा दिया जाएगा।
पीएम मोदी बोले कि नागाओं के साथ समझौता डेढ़ साल पहले हुआ था, जब कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन तब उन्होंने कुछ नहीं कहा और अब उस समझौते पर सवाल उठा रहे हैं। मोदी ने कहा कि उस समझौते का मणिपुर की सीमा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है। कांग्रेस लोगों से झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा एक तरफ 10 फीसदी कमीशन वाले हैं और एक तरफ 100 फीसदी विकास वाले, फैसला आपको करना है। अब मणिपुर को 10 फीसदी वाला मुख्यमंत्री नहीं 0 फीसदी वाला मुख्यमंत्री चाहिए।
Source: hindi.oneindia.com