नवप्रभात ने कहा दुधारू पशु पालकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाये
देहरादून,। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड जनपद देहरादून द्वारा गंगा गाय महिला डेरी योजना वर्ष २०१६-१७ के अन्तर्गत पशु वितरण एवं चैक वितरण का कार्यक्रम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मध्य छरबा के प्रागंण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबे के परिवहन एवं खनन मंत्री नवप्रभात के करकमलों द्वारा श्रीमती लक्ष्मी देवी दुग्ध समिति अपर झबरावाला, श्रीमती प्रमिला एवं श्रीमती रीता देवी दुग्ध समिति चकजोगीवाला एवं श्रीमती रीतू देवी, दुग्ध समिति महिला रेडापुर को ०१-०१ गाय का वितरण किया गया तथा १३ महिला लाभार्थियों को पशु क्रय हेतु चैक वितरित किए गये। उक्त योजनान्तर्गत वर्ष २०१६-१७ में प्रति लाभार्थी ५२००० रू० का प्राविधान किया गया है, जिसमें २७०००० अनुदान राशि, २०००० रू० बैंक ऋण तथा ५००० लाभार्थी अंशदान है। इस मौके पर मंत्री द्वारा स्वरोजगार के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों से अपेक्षा की गई कि वह अच्छी नश्ल के दुधारू पशु पालकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाये, जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान होना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा देवी, ब्लाक प्रमुख, विकासनगर एवं कार्यक्रम अध्यक्षा रंजिता तोमर, ब्लाक प्रमुख सहसपुर द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में दुग्ध संघ देहरादून के अध्यक्ष विजय रमोला द्वारा दुग्ध उत्पादकों से सहकारिता के माध्यम से जुडकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा डेरी विकास हेतु क्रियान्वित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया तथा उक्त योजना से दुग्ध उत्पादकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराये जाने पर राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम में अनुराग मिश्र, सहायक निदेशक डेरी विकास, एसएस पाल, प्रधान प्रबन्धक, दुग्ध संघ, आरएस नेगी पशु चिकित्साधिकारी, देहरादून, संजय किशोर, मोहन खत्री, हिमांशु रमोला एवं श्रीमती कृष्णा वर्मा, उपप्रबन्धक, मडेवि, एवं दुग्ध संघ देहरादून के प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।