नई आबकारी नीति से बढ़ी शराब तस्करी: कुंजवाल
अल्मोड़ा : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व जागेश्वर से विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नई आबकारी नीति से शराब तस्करी बढ़ी है। प्रदेश में भाजपा जब विपक्ष में थी तब शराबबंदी की वकालत करते नहीं थकती थी और अब सत्ता में आने के बाद इस मामले में मौन हो गई है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने का समय दिन में 12 बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया है। इसके बाद भी कई जगह पर पीछे के दरवाजे से शराब की बिक्री हो रही है। राजस्व पुलिस राजनीतिक दवाब की वजह से कार्रवाई करने से बच रही। जिससे शराब माफिया जिले में सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर कार्रवाई करने से सरकार व प्रशासन बच रहा है। शराबबंदी को लेकर सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है।