धामी सरकार ने इस दिशा में विशेषज्ञ समितियों का गठन किया
देहरादून/हल्द्वानी, । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखंड में मजबूत भू कानून को लेकर पुष्कर धामी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि राज्य में भूमि की खरीद-फरोख्त पर बेहतर नियंत्रण हो सके और राज्य के स्थानीय निवासियों के हितों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ते बाहरी निवेश और भूमि अधिग्रहण के चलते, राज्य की देवतुल्य जनता द्वारा यह मांग उठाई गई है कि राज्य के निवासियों के लिए भूमि से संबंधित कड़े नियम बनाए जाएं, जिससे भूमि की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त रोकी जा सके और पर्यावरण तथा जनसांख्यिकीय संतुलन बना रहे। जिसके बाद धामी सरकार ने इस दिशा में विशेषज्ञ समितियों का गठन किया है जो वर्तमान कानूनों का अध्ययन कर नई सिफारिशें पेश कर रही हैं। हेमंत द्विवेदी ने बताया कि नए भू कानून के तहत भूमि के बाहरी निवेशकों द्वारा अधिग्रहण की सीमा तय करने, स्थानीय निवासियों को भूमि खरीदने में प्राथमिकता देने और अचल संपत्ति से जुड़े विवादों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के प्रावधान हो सकते हैं। वही प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि भारत की भूमि से ही पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन करने का शिव भक्तों का सपना पहले नवरात्रि से पूरा हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन यात्रियों के पांच सदस्यीय दल ने पिथौरागढ़ जिले में स्थित ओल्ड लिपुलेख से माउण्ट कैलाश के दर्शन किए। कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन से श्रृद्धालु भाव विभोर हो उठे। केन्द्र सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद पुष्कर धामी सरकार ने यात्रा के सफल संचालन के लिए कमर कस ली। कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने इसके लिए बाकायदा एक टूर पैकेज घोषित किया है। उत्तराखण्ड विकास परिषद की पहल पर कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने माउण्ट कैलाश के दर्शन के लिए 5 दिवसीय टूर पैकेज बनाया है।