देहरादून में चढ़ रहा पारा, बढ़ रहा गर्मी का सितम
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में इन दिनों तेजी के साथ पारा चढ़ रहा है। तापमान बढ़ जाने की वजह से स्थानीय निवासियों की दिक्कतों में भी इजाफा हो रहा है। यदि दो दिन पूर्व की बात करें तो दून घाटी में तेज गड़गड़ाहट के साथ बादल बरसे थे और लोगों को थोड़े समय के लिए गर्मी से राहत मिली थी किन्तु मंगलवार से ही दून में सूर्य देवता ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया और पारा बढ़ता चला गया। यदि बुधवार की ही बात की जाये तो दोपहर के वक्त राजधानी देहरादून का तापमान 36 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तापमान के अभी और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। दून के सड़कों पर लोग आंखों पर चश्में लगाकर व मुहं पर कपड़ा लपेटकर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गर्म हवाओं ने मौसम की तपिश को और बढ़ा दिया है। देहरादून के पर्यटक स्थलों, सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी और लच्छीवाला आदि जगहों पर पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए सड़कों पर लगी गन्ने के जूस, नारीयल पानी और बेल आदि के जूस की स्टालों पर खड़े गला तर करते नजर आ रहे हैं। गर्मी से महज इंसानों का ही बुरा हाल नहीं है बल्कि जानवर भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं। पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी की ओर रूख कर रहे हैं। इन दिनों जंगलों में लग रही आग की वारदातों ने भी जानवरों को नगरों की ओर आने को विवश किया हुआ है। ऐसे मौसम को लेकर चिकित्सकों की सलाह है कि दोपहर के वक्त बाहर निकलने से पहले गर्मी से बचने के इंतजाम करके ही घर से निकले। साथ में छाता लेकर, सिर पर टोपी एवं आंखों पर धूप का चश्मा पहनकर व मुंह पर कपड़ा लपेटकर ही बाहर निकलें। हो सके तो ठण्डे पानी की बोतल भी साथ लेकर चलें जिससे गर्मी से निजात मिल सके। गर्मी में बाजार की चीजों का सेवन करने से बचें। घर में आकर थोड़ी देर विश्राम करने के पश्चात ही पानी पियें। इससे आप लू लगने से बच सकेंगे।