त्यूणी-चकराता मार्ग पर बस खाई में गिरी, नौ लोगों की मौत
देहरादून, । देहरादून जिले के त्यूणी-चकराता राजमार्ग पर दारा गाड़ के पास बस के खाई में गिरने पर दो महिलाओं समेत नौ यात्रियों की मौत हो गई। सात घायलों हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त हो पाई है, बाकी की शिनाख्त के लिए प्रशासन कोशिश कर रहा है। राज्यपाल डा. केके पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मंगलवार को त्यूणी कथियान से एक प्राइवेट बस देहरादून आ रही थी। जैसे ही बस दारागाड के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। तहसील प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां से सात गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे में मारे गए दो लोगों की शिनाख्त बीमा योजना और आधार कार्ड के आधार पर हुई है। मृतकों में खुशीराम पुत्र ससकू निवासी रिखाड चकराता और राजेंद्र पुत्र रोशन लाल निवासी कूना बताए जा रहे हैं। राज्यपाल डा. केके पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।