डीआईटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी उत्सव संपन्न
देहरादून,। तीन दिवसीय देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी उत्सव का आगाज डीआईटी विश्वविद्यालय में 27 अक्टूबर को उत्तराखंड वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में उत्साह के साथ हुआ। इसके चैथे संस्करण में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, गणितीय मैजिक, रॉकेट कार्यशाला, अंतरिक्ष प्रश्नोत्तरी ,वैज्ञानिक मिलन, ड्रोन कार्यशाला, हिमालय एवं कृषि सम्मेलन , हरित ऊर्जा का कोनक्लेव , आपदा प्रबंधन कार्यशाला, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कृषि सम्मेलन तथा साइबर सिक्योरिटी संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधा रतूड़ी मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर दुर्गेश पंत महानिदेशक यू कास्ट डॉ अनीता रावत निदेशक यूसर्क सुमित गोस्वामी निदेशक, फुल कॉम इंडिया की गरिमामई उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर रवि शंकर आई ए एस रिटायर्ड कुलाधिपति डीआईटी विश्वविद्यालय द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन सिंघल एवं कुंवर राज अस्थाना द्वारा किया गया। उत्सव के प्रथम दिन विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, ड्रोन तकनीकी अंतरिक्ष कार्यशाला तथा विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की स्टाल प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के अनेक विद्यालयों एवं संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। उत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ रंजना सचिव ऊर्जा एवं निदेशक उरेडा के कर कमल से हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर विजय प्रोफेसर दुर्गेश पंत, डॉक्टर उनियाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रियदर्शन पात्रा प्रो वाइस चांसलर डीआईटी विश्वविद्यालय एवं संचालन डॉ नवीन सिंगला ने किया। विभिन्न अतिथियों ने ऊर्जा संरक्षण, हरित ऊर्जा सौर ऊर्जा जल एवं वायु ऊर्जा पर चर्चा की। विभिन्न प्रदर्शनियों के साथ जैव तकनीकी अंतरिक्ष प्रदर्शनी , ग्रामीण एंटरप्रेन्योर एवं स्टार्टअप कांक्लेव का भी आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में डॉक्टर देव प्रिया दत्त सलाहकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने अपने विचारों से ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। सभी कार्यक्रमों में विद्यालय एवं संस्थाओं के छात्रों ने उत्साहवर्धक प्रतिभाग किया।
तृतीय दिन उत्सव का शुभारंभ प्रेमचंद शर्मा पदमश्री अवार्ड एवं विख्यात हिमालय कृषि ज्ञाता के आशीर्वचनों से हुआ। उन्होंने विभिन्न स्वदेशी कृषि पद्धतियों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। अशोक कुमार महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस ने साइबर अपराधों के बारे में विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को सचेत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनंद वर्धन मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार एवं विशिष्ट अतिथि आर रवि शंकर माननीय कुलाधिपति डीआईटी विश्वविद्यालय, प्रोफेसर रघुराम कुलपति डीआईटी विश्वविद्यालय प्रोफेसर दुर्गेश पंत महानिदेशक यू कास्ट ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर दिव्या हिमगिरी ने प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया।