टीचर ऑफ़ द ईयर के साथ पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का हुआ समापन

देहरादून, । वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का समापन टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर राज्य के पुलिस प्रमुख अभिनव कुमार ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस महोत्सव में आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत अधिक प्रसन्नता हो रही है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के इस महोत्सव के दौरान मैंने देखा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों एवं वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी आधारित संस्थाओं ने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। मैं दिल की गहराईयों से सभी युवा छात्रों को बधाई देना चाहता हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राष्ट्र को समर्पित करते हुए संकल्प लिया था कि वह भारतीय समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला समाज बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने जोर दिया कि स्कूली जीवन से ही छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित किया जाना चाहिए। इस दिशा में देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव एक मील का पत्थर साबित हुआ, ऐसा यहां आकर मुझे पूर्ण विश्वास हुआ है। आजादी के 75 सालों में यदि आज हम दुनिया में विकसित देशों के साथ प्रतिस्पर्द्धा में आगे हैं तो उसका आधार प्रौद्योगिकी है। आज हम अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में सिरमौर है। हमें इस विकास को आगे की ओर ले जाना हैं। इसके लिए हमें नवाचार और शोध के साथ ही स्किल आधारित शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हमारा छात्र स्कूली जीवन से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समृद्ध हो। देहरादून न केवल स्कूली शिक्षा के लिए पूरे देश में विख्यात है बल्कि यह विज्ञान नगरी के रूप् में भी जाना जाता है। यहां 35 से अधिक राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थान हैं। अब देहरादून उच्च शिक्षा का भी केंद्र बन गया है। देश-विदेश से छात्र  अध्ययन करने के लिए यहां आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *