चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वाइट कोट पहनने पर उत्साहित दिखे एमबीबीएस के नये छात्र-छात्राएं
श्रीनगर/पौड़ी गढ़वाल, । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर एमबीबीएस बैच 2024-25 के छात्र-छात्राओं का ’वाइट कोट सेरेमनी’ व ’चरक शपथ’ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा 14 दिनों के फाउंडेशन कोर्स के बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) 130 छात्र-छात्राओं को वाइट कोट व कालेज बैज पहनाकर चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वाइट कोट पहने जाने पर नवआगन्तुक छात्र एवं उनके अभिभावक काफी उत्साहित भी दिखाई दिये। जबकि छात्रों का बैज अलंकरण करने के साथ ही चरक शपथ दिलाई गई। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। जबकि सीनियर छात्रों ने नये छात्रों के माथे पर तिलक लाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया।