चलती बाइक में आग लगने से हडकंप
मसूरी। मसूरी के लंढौर क्षेत्र में अचानक चलती बाइक में आग लगने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। बाइक चालक कि सूझबूझ से बाइक में सवार तीन बच्चों को बचाया जा सका। तीन बच्चों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लंढौर के पास अचानक एक बाइक में आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइक सवार युवक राकेश ने बताया कि वो तीनों बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहा था कि अचनाक बाइक में आग लग गई। इस दौरान उसने किसी तरह से खुद को और बच्चों की जान बचाई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं तीनों बच्चों को लंढौर के कम्यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चें की हालत गंभीर बताई जा रही है।