गुलामी के प्रतीक ढो रही कांग्रेस अंग्रेजों की अनुयायी, अध्यक्ष का बयान हास्यास्पदः चौहान
देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष के अंग्रेजो वंशज संबंधी बयान को हास्यास्पद और अल्पज्ञान बताते हुए कहा कि आजादी के बाद गुलामी की मानसिकता और प्रतीकों को ढो रही कांग्रेस को आत्म मंथन की जरूरत है। पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मे उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के आजाद होने के बाद अंग्रेजों से प्रेरित होकर उनके ही पद चिन्हों पर चलती रही। यही कारण रहे कि देश की शिक्षा व्यवस्था से लेकर कानून तक अंग्रेजी शासन काल तक के देश मे लागू करती रही। अंग्रेजो की भाँति विभाजन की नीति का पालन कर 70 साल तक देश पर राज करती रही। जब लोग जागरूक हुए तो आज कांग्रेस की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस विभाजन की नीति मे विशेषज्ञ है और इसी कारण वह बेवजह के मुद्दों को तूल देने और दुष्प्रचार करने का काम करती आयी है। कांग्रेस को विकास या राज्य की संस्कृति अथवा जल जंगल जमीन से कोई लेना देना नही है। वह वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण और जन हित के कार्यों के खिलाफ दुष्प्रचार करती रही है। जनता उसे फिर सबक सिखायेगी।