खुलासा : हरीश रावत सरकार ने बाढ़ राहत कोष से विराट कोहली को दिए थे 47 लाख!
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले ही उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई से पता चला है कि हरीश रावत सरकार ने क्रिकेटर विराट कोहली को जून 2015 में 60 सेकेंड के एक वीडियो के लिए 47.19 लाख रुपये दिए थे। इस रकम का भुगतान 2013 में आई भयानक केदारनाथ बाढ़ के राहत फंड में से किया गया था। कोहली को उस समय उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।वहीं, मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि टूरिज्म राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अगर उसे बढ़ावा देने के लिए किसी मशहूर चेहरे का प्रयोग किया गया है तो इसमें क्या बुराई है? सबकुछ कानून के दायरे में किया गया। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। कुमार ने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है और इसलिए अपनी हताशा इस तरह के आरोप लगाकर निकाल रही है।