खराब हालात के लिए युद्ध जिम्मेदार, चाइना नहीं: जैक मा
चीन की प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का कहना है कि अमेरिका की खराब वित्तीय या आर्थिक स्थिति के लिए वे महंगे-महंगे युद्ध जिम्मेदार हैं जो कि अमेरिका ने लड़े हैं, इसके लिए चीन को दोष ना दें।
जैक मा ने कहा है कि इसका चीन के साथ व्यापार संबंधों से कुछ लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि ऐसी अटकलें हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में अमेरिका-चीन में व्यापार की लड़ाई नये स्तर पर पहुंचेगी। जैक मा का कहना है कि चीन व अमेरिका किसी तरह का व्यापारिक युद्ध नहीं छेड़ेंगे क्योंकि ट्रंप खुली सोच वाले व्यक्ति हैं जिन्हें अधिक समय की जरूरत है।
आपको बता दें कि चुनावों से पहले ट्रंप ने अमेरिका में काम कर रहे बाहरी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अब अमेरिका में अमेरिकी ही नौकरी करेंगे। किसी भी नौकरी पर पहला हक अमरीकियों का ही होगा।
ट्रंप के इस बयान से एशियाई देश खासकर कि भारत और चीन के युवाओं को बड़ा झटका लगा। भारत और चीन के तमाम युवा और उद्यमी अमेरिका में सीईओ से लेकर वर्कर तक का काम कर रहे हैं।
Source: hindi.goodreturns.in