कांवड़ मेले की विधिवत शुरूआत, प्रशासन ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना

हरिद्वार, । कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है। ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों ने हरिद्वार में आना शुरू हो गया है। सोमवार को जिला प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना। इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी व एसएसपी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया सोमवार से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। मां गंगा में पूजा अर्चना कर मेले के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की गई है। व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कावड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। प्याऊ, स्वास्थ्य दोनों ही सेवाएं कावड़ियों के लिए पटरी पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने कहा हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में आने वाले कांवड़ियों को सरल व सुगम व्यवस्था प्रदान की जाये। उन्होंने बताया पिछली बार 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे थे। उम्मीद है कि इस बार ये संख्या बढे़गी। उन्होंने कहा इस बार ये आंकड़ा 5 करोड़ से अधिक होगा। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार आएंगे। उस दिन कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी। साथ ही उसी दिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कांवड़ मेले को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *