कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार के घोटालों से संबंधित दस्तावेजों की लगाएंगे प्रदर्शनी
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से बरखास्त मंत्री कपिल मिश्रा आप के नेतृत्व वाली सरकार और पार्टी की ‘घोटालों’ से संबधित दस्तावेजों की प्रदर्शनी 3 जून को लगाएंगे.
मिश्रा ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है। उन्होंने पार्टी और दिल्ली सरकार में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान को सिर्फ एक ऑडियो के आधार पर बर्खास्त कर दिया था. हमलोग खुश थे कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. आज केजरीवाल को दोषी ठहराने के लिए काफी दस्तावेज हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि असीम और केजरीवाल तथा सतेंद्र जैन के लिए अलग-अलग नियम हैं.’’ यह प्रदर्शनी कांस्टीट्यूशन क्लब में तीन जून को लगाई जाएगी.