उत्तराखंड चुनाव: सीएम रावत बोले, सरकार ने दिया गांव के विकास पर ध्यान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने गांव के विकास पर ध्यान दिया है।
गैरसैंण, [जेएनएन]: सीएम हरीश रावत ने गैरसैंण दौरे के दूसरे दिन विकासखंड के माईथान, आदिबदरी व नंदासैंण में जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर माईथान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया, और स्थानीय उपज को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास किए, गांव से लेकर गाड गदेरे का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।
गैरसैंण पर सीएम ने कहा कि भाजपा को गैरसैंण पर सवाल करने का कोई नैतिक अधिकार नही है 22 वर्ष से क्षेत्र में भाजपा विधायक काबिज रहे, अब जनता को 22 वर्ष बनाम पांच वर्ष के कामकाज की तुलना कर निर्णय लेना होगा।
इस मौके पर डॉ.एपी मैखुरी, बृजलाल शाह, सुरेश कुमार, प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता हरिकृष्ण भट्ट, सुरेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, दीवान सिंह, नारायण सिंह, सुमति बिष्ट, संगीता नेगी, संदीप प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।