उत्तराखंड में मिला इस खतरनाक बीमारी से ग्रसित मरीज, हड़कंप
पौड़ी के मरीज में काला जार की पुष्टि होने से उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मरीज को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर दवा की पहली डोज दी गई है। उत्तराखंड में सामान्य तौर पर काला जार बीमारी नहीं होती है। यह बेहद खतरनाक मानी जाती है और लापरवाही पर मरीज की जान भी जा सकती है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को बुखार से पीड़ित पौड़ी निवासी 53 वर्षीय प्रेम को भर्ती किया गया। उसे पिछले करीब छह माह से बुखार और शरीर में टूटन की शिकायत थी।
इससे पहले उसे एक माह पौड़ी और एक माह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ। बुधवार को टीचिंग अस्पताल के फिजिशियन डॉ. मुकेश सुंदरियाल ने मरीज की जांच की। काला जार के संदिग्ध लक्षण मिलने पर उन्होंने बोन मेरो समेत अन्य जांचें करवाईं। जांच में मरीज में काला जार की पुष्टि हुई है।