उत्तराखंड में फिर मौसम के करवट लेने के आसार
देहरादून, इं.वा. संवाददाता। उत्तराखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बुधवार को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि होने के साथ ही तेज हवायें चल सकती हैं। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार को भी हल्की बारिश रह सकती है। बारिश से बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिलेगी। प्रदेश के मैदानों में तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा चल रहा है। इससे न केवल लोगों को दिन में ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है, बल्कि रात को पंखे की जरूरत महसूस हो रही है। लेकिन, गर्मी से अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। वहीं, पांच जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही बारिश होने से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट कुछ समय के लिये आ सकता है। गुरुवार को भी गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जार ही है।