उत्तराखंड में एक बार फिर से चीन ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया
नई दिल्ली, । उत्तराखंड के इलाकेे में एक बार फिर से चीन ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है। इस बार चीन ने उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती में एयरक्राफ्ट से इस पूरे इलाके की रेकी की है और हाई रिजोल्यूशन कैमरे से तस्वीरें भी ली हैं। गौरतलब है कि यह इलाका यूं तो भारतीय सीमा में आता है कि लेेकिन पिछले काफी समय से यहां पर चीन ने दादागिरी जमाते हुए कब्जा किया हुआ है। यहां पर चीन की पीपुुल्स लिबरेशन आर्मी को सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
जानकारी के मुताबिक जिस विमान से चीन ने इलाके की रेकी की है वह सिंथेटिक अपर्चर रडार (एसएआर) से लैस है। एसएआर के जरिए यह किसी भी मौसम या रात में हाई-रिसॉल्यूशन तस्वीरें ले सकता है। यह विमान 40000 फीट से लेकर 60000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए साफ तस्वीरें ले सकता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल भर पहले भी चीन ने टुपोलोवटू 153एम एयरक्राफ्ट के जरिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों की तस्वीरें ली थीं। बाराहोती तीनों राज्यों की सीमाओं से सटा इलाका है। जानकारी के मुताबिक चीन के इस पूरे खुफिया मिशन के दौरान एक हैलीकॉप्टर भारतीय हवाई क्षेत्र में करीब पांच मिनट तक मौजूद रहा। यह चीन की पीएलए का झीबा श्रेणी का लड़ाकू हैलीकॉप्टर था।
चीन की इस करतूत की जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसी के साथ जानकारी साझा करने के बाद सामने आई।