आयरलैंड की ट्रेन में महिला ने यात्रियों से की बदसलूकी, कहा- भारत वापस जाओ
लंदन। आयरलैंड में एक महिला को चलती ट्रेन में नस्लीय टिप्पणी करते पकड़ा गया। महिला ने एशियाई यात्रियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक यात्री को भारत वापस लौट जाने के लिए भी कहा। यात्री ने खाली सीट पर अपना बैग रख दिया था, इसी बात को लेकर महिला नाराज थी।
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में महिला को दूसरे यात्रियों पर अभद्र और नस्लीय टिप्पणी करते देखा जा सकता है। ‘TheBexWay’ नाम की ट्विटर यूजर ने महिला की हरकत का वीडियो बना लिया। घटना बीते रविवार की है। READ ALSO: अलवर हिंसा में गिरफ्तार आरोपी को साध्वी ने बताया ‘भगत सिंह’
10 मिनट तक देती रही गालियां
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो बनाने वाली महिला ने आइरिश रेलवे को ट्वीट करके इस बात की शिकायत भी की कि आरोपी महिला ने करीब 10 मिनट तक ट्रेन में दूसरे यात्रियों को गालियां दीं। महिला ने यात्रियों को चिल्लाते हुए कहा, ‘भारत वापस जाओ।’
रेलवे ने पुलिस को सौंपा केस
आरोपी महिला ने न सिर्फ लोगों के पहनावे और रंग को लेकर टिप्पणी की बल्कि उन्हें गालियां दीं। दूसरे यात्री करीब 16 मिनट तक महिला की बातें सुनते रहे और फिर वहां से चले गए। घटना की शिकायत मिलने पर आइरिश रेलवे ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।’
Source: hindi.oneindia.com