आपसी राय मशविरे से करेंगे केदारघाटी का विकासः सीएम धामी
गुप्तकाशी,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार केदारघाटी के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और आपसी सहमति से सभी कार्य आगे बढ़ाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल के नेतृत्व मे क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नही रहने दी जायेगी। गुप्तकाशी मे आयोजित भाजपा की चुनाव रैली मे धामी ने वायदा किया कि क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नही रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पंडा पुरोहित, डंडी कंडी, घोड़े खच्चर संचालक और लघु व्यापारियों के साथ यात्रा शुरू होने से 2 माह पहले चर्चा कर योजनाओं को अमली जमा पहनाया जायेगा। धामी ने कहा कि हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या मे वृद्धि हो रही है तो संसाधन और सुविधाओं मे इजाफा भी करना होगा। इसके लिए आपसी राय मशविरे से कार्य होगा।
उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा आशा नौटियाल जी स्वयं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर चुनाव में खड़ी हुई हैं। आशा नौटियाल का लगाव और जुड़ाव इस क्षेत्र से है। उन्होंने कहा एक प्रतिनिधि के नाते आशा नौटियाल जी बीते 3 साल में केदारनाथ क्षेत्र के विकास को लेकर कई बार मेरे पास आई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र के लिए समर्पित और कर्मठ नेता को इस क्षेत्र से विधायक बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। उनके इन शब्दों के अनुरूप क्षेत्र में विकास भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा जिस कांग्रेस ने 60 साल तक देश में राज किया, उनका कोई भी प्रधानमंत्री बाबा केदार के धाम में नहीं आया। प्रधानमंत्री मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो 7 बार बाबा केदारनाथ जी के दर्शन करने उत्तराखंड आए हैं। क्योंकि उनके दिल में बाबा केदारनाथ जी बसते हैं।